जानिए कब और कहां देखें भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मैच, देखें डिटेल्स

WI vs IND 2nd ODI Live Telecast and Streaming: वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ रोहित ब्रिगेड श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं। दूसरा वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल बारबडोस में शनिवार (29 जुलाई) को खेला जाएगा। भारतीय टीम से मैच जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

WI vs IND 2nd ODI: कब और कहां होगा दूसरा वनडे?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा।

WI vs IND 2nd ODI: कितने बजे शुरू होगा मैच?

वेस्टइंडीज और भारत का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 शुरू होगा। वहीं, टॉस आधा घंटे पहले 6.30 बजे होगा।

WI vs IND 2nd ODI: कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं।

WI vs IND 2nd ODI: केंसिंग्टन ओवल पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल बॉलर के अनुकूल रही है। यह विकेट धीमा माना जाता है। यहां स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 229 रन है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें 2 जीते और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। केंसिंग्टन ओवल में कुल 50 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं। टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button