2025 Champions Trophy: विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इन टीमों पर भी मंडरा रहा खतरा
खेल डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी खबर सामने आई है। इस टूर्नामेंट में वनडे विश्व कप 2023 खेल रही 8 टीमों को खेलने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में टॉप-8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। इसमें मेजबान होने के नाते पाकिस्तान सीधे शामिल हो चुका है। वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड इस टूर्नामेंटो को मिस करेगी। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश भी चैंपियंस ट्रॉफी खेल नहीं पाएंगे। दोनों टीमें विश्व कप की अंक तालिका में नीचे पायदान पर है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह जानकारी दी है
रिपोर्ट के अनुसार, ICC के प्रवक्ता ने चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन की जानकारी दी। आईसीसी ने 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन को मंजूरी दी थी। विश्व कप 2023 में शीर्ष सात टीमें और पाकिस्तान को सीधे एंट्री मिलेगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन को लेकर जानकारी नहीं थी।
ये दो टीम नहीं खेल पाएंगी चैंपियंस ट्रॉफी
अभी वनडे विश्व कप में बांग्लादेश नौवें और इंग्लैंड दसवें स्थान पर हैं। इन्हें आने वाले मैचों को जीतना होगा, वरना चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है।
8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
आईसीसी ने 2024 से 31 के बीच इवेंट की जानकारी देते हुए बताया था कि 2025 और 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें चार-चार टीम के दो समूह होंगे। फिर सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे रैंकिंग में टॉप 8 पर रहने वाली टीमों को खेलने का मौका मिला था।