IND Vs ENG: Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के खिलाफ बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, ये कारनामा करने से सिर्फ 12 विकेट दूर
HIGHLIGHTS
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज।
- 25 जनवरी को हैदराबाद में उतरेंगी दोनों टीमें।
- रविचंद्रन अश्विन कई रिकॉर्ड्स कर सकते हैं नाम।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। दोनों टीमें 25 जनवरी को हैदराबाद में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। इंग्लैंड की टीम 12 साल से चला आ रहा सूखा खत्म करना चाहेगी। दरअसल, भारत में उसने आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी।
भारतीय टीम यह टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। यह सीरीज अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बहुत ही खास होने वाली है। वह कई रिकॉर्ड्स इस सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं।
100 विकेट पर नजरें
अश्विन ने 19 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। उनका प्रदर्शन इस दौरान जबरदस्त रहा है। उन्होंने 88 विकेट लिए हैं। वह अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 विकेट ले लेते हैं, तो आंकड़ा बढ़कर 100 का हो जाएगा। वह इंग्लैंड के खिलाफ इस आंकड़े को छूने वाले इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे।
बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ना लक्ष्य
भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बीएस चंद्रशेखर हैं। उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के 95 विकेट चटकाए हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 92 विकेट लिए हैं। अभी 88 विकेट के साथ अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। वह चाहेंगे 12 विकेट लेकर इन दोनों को पीछे छोड़ दें।
500 विकेट से 10 विकेट दूर
अश्विन भारत के सफलत गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 95 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 490 विकेट लिए हैं। अब उनकी नजर 500 विकेट का आंकड़े तक पहुंचने का होगा। वह इससे केवल 10 विकेट ही दूर हैं। इस आंकड़े पर पहुंचकर अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे अभी पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच खेलकर 619 विकेट लिए थे।