U19 World Cup 2024 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, अब भारत से होगी फाइनल में भिड़ंत"/> U19 World Cup 2024 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, अब भारत से होगी फाइनल में भिड़ंत"/>

U19 World Cup 2024 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, अब भारत से होगी फाइनल में भिड़ंत

HIGHLIGHTS

  1. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल मैच में हराया।
  2. फाइनल में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। U19 World Cup Semi Final 2024: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में कंगारू का सामना भारत से होगा। जिसने पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।

टॉम स्ट्रेकर की तूफानी गेंदबाजी

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर की कहर गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 179 रन पर समेट दिया। टॉम ने 6 विकेट झटके। इसके जवाब में कंगारू के एक समय में 59 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन 50 रन के बाद ओलिवर पीक ने 49 रनों की पारी खेली। पाक ने कंगारू के 9 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए थे। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 181 रन बनाकर पाकिस्तान का फाइनल का सपना तोड़ दिया। मैन इन ग्रीन के लिए अली रजा ने 4 विकेट झटके।

179 रनों पर सिमटा पाकिस्तान

विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। इसका भरपूर फायदा तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर ने उठाया। स्ट्रेकर ने शुरुआत में पाकिस्तान को 4 झटके दिए। अजान अवैस और अराफा मिन्हास ने मिलकर टीम को संभाला। दोनों के बीच 6वें विकेट के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। 41वें ओवर में अजान 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिन्हास ने 52 रन पर चलते बने। जिससे पाक 48.5 ओवर में 179 पर ऑलआउट हो गई।

59 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे

180 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन और सैम कोस्तास के बीच 33 रनों की पार्टनरशीप हुई। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते चले गए। 59 के स्कोर पर टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाज डिक्सन एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने ओलिवर पीक के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की। 75 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाकर हैरी डिक्सन 50 रन पर चलते बने। इसके बाद ओलिवर ने मोर्चा को संभालकर रखा। उन्होंने 75 गेंदों में 3 चौके लगाकर 49 रन बनाए।

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
हैरी डिक्सन 50 75 5 0 66.67
सैम कोनस्टास 14 31 2 0 45.16
ह्यू वेइब्गेन (कप्तान) 4 12 0 0 33.33
हरजस सिंह 5 6 0 0 83.33
रयान हिक्स (विकेटकीपर) 0 1 0 0 0.00
ओलिवर पीक 49 75 3 0 65.33
टॉम कैम्पबेल 25 42 2 0 59.52
राफ मैकमिलन 19* 29 2 0 65.52
टॉम स्ट्राकर 3 14 0 0 21.43
महली बियर्डमैन 0 3 0 0 0.00
कैलम विडलर 2 9 0 0 22.22

 

अतिरिक्त- 10 रन, टोटल स्कोर- 181/9 49.1 ओवर।

पाकिस्तान U19 का स्कोर कार्ड

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
शमील हुसैन 17 23 3 0 73.91

शाहजेब खान

 

4 30 0 0 13.33
अजान अवैस 52 91 3 0 57.14
साद बैग (कप्तान/विकेटकीपर) 3 11 0 0 27.27
अहमद हसन 4 18 0 0 22.22
हारून अरशद 8 27 0 0 29.63
अराफात मिन्हास 52 61 9 0 85.25
नवीद अहमद खान 9* 21 0 0 42.86
उबैद शाह 6 5 1 0 120.00
मोहम्मद जीशान 4 6 1 0 66.67
अली रजा 0 1 0 0 0.00

 

अतिरिक्त- 20 रन, टोटल स्कोर- 179/10 48.5 ओवर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button