डोपिंग के मामले में कमलप्रीत कौर पर तीन साल का प्रतिबंध
भारत की सबसे बेहतरीन एथलीट में शामिल चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर तीन साल का बैन लगाया गया है। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई ने डोपिंग के मामले में उन पर कार्रवाई की है। उनका 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा और मार्च 2025 में खत्म होगा। इसी साल सात मार्च के दिन एआईयू ने पटियाला में कमलप्रीत की जांच की थी और उन्हें स्टेरॉयड पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इसी साल मई में उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। कमलप्रीत के सैंपल में स्टेनोजोलोल पाया गया था।यह एक विशिष्ट एनाबोलिक स्टेरॉयड है और विश्व एथलेटिक्स के अनुसार यह प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है।एआईयू ने बयान में कहा ‘‘एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ की मौजूदगी/इस्तेमाल करने पर 29 मार्च 2022 से तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है। सात मार्च 2022 के बाद उन्होंने जिन भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, सभी में उनके नतीजे अमान्य होंगे।’’ कमलप्रीत ने अपने दूसरे सैंपल की जांच कराने से इनकार कर दिया है। एआईयू ने कहा ‘‘11 अप्रैल 2022 को कमलप्रीत ने कहा था कि जब तक खर्च में उनकी सहायता नहीं की जाती तब तक वह बी सैंपल के आकलन या ए नमूने और/या बी नमूने के प्रयोगशाली दस्तावेजीकरण पैकेज की मांग नहीं करेंगी।’’