चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 1.62% बढ़ा, आय में 8.39% की शानदार वृद्धि दर्ज
नई दिल्ली: अंबुजा सीमेंट का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 1.62% बढ़ा है. वहीं कंपनी की आय में 8.39% की बढ़त देखने को मिली है. मार्च तिमाही में अंबुजा का मुनाफा 494 करोड़ से बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गया है और आय 3,927 करोड़ से बढ़कर 4,256 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि नतीजों में मार्जिन पर हल्का दबाव देखने को मिला है, मार्जिन 20.20% से घटकर 18.52% रह गई है.
अंबुजा सीमेंट Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
- मुनाफा 494 करोड़ से बढ़कर 502 करोड़ रुपये
- आय 3,927 करोड़ से बढ़कर 4,256 करोड़ रुपये
- EBITDA 793 करोड़ से घटकर 788 करोड़ रुपये
- मार्जिन 20.20% से घटकर 18.52%
इसके साथ अंबुजा सीमेंट के ऑडिटर्स ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर भी अपनी राय दी है. उनका कहना है, ‘अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बताए गए ट्रांजैक्शंस की एक स्वतंत्र लॉ फर्म से जांच कराई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि अंबुजा सीमेंट ने सभी नियम-कानून का पूरी तरह से पालन किया है.’
कंपनी के नतीजों के पहले मंगलवार को BSE पर अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.48% गिरकर 394.40 पर बंद हुआ.