अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर से अधिक शराब जब्त
शहडोल। अवैध शराब के खिलाफ शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची और देशी शराब जब्त की है। जिले में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक दिन में 600 लीटर से अधिक कच्ची और देशी शराब जब्त कर 108 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के सभी थानों क्षेत्रो में दबिश दी। जहां शराब कारोबार करने वाले 108 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 565 लीटर कच्ची शराब और 40 लीटर देशी शराब जब्त की गई है।
वहीं अवैध शराब के धंधे से जुड़े कोतवाली पुलिस ने 9, थाना सोहागपुर में 10, थाना गोहपारू में 7, थाना सिंहपुर में 10, थाना खैरहा में 7, थाना धनपुरी में 8, थाना बुढार में 11, थाना अमलाई में 9, थाना जयसिंहनगर में 7, थाना ब्यौहारी में 9, थाना जैतपुर में 8, थाना देवलोंद में 5, थाना पपौंध में 5 और थाना सीधी में 3 स्थानों पर दबिश देकर कुल 108 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।