70% पार्टनर्स को पसंद आया नया स्ट्रक्चर, पेआउट विवाद के बीच Blinkit का दावा
नई दिल्ली. Zomato के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने दावा किया है कि कंपनी के करीब 70% डिलीवरी पार्टनर्स ने नए पेआउट स्ट्रक्चर को चुना है। इसके साथ ही कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने 50 डार्क स्टोर्स के बंद होने की खबर को भी खारिज करते हुए बताया कि हमारे सभी स्टोर अब परिचालन में आ गए हैं।
क्या कहा कंपनी ने: हमारे 70% से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स ने कमाई में किसी भी नुकसान के बिना नए पेआउट स्ट्रक्चर का विकल्प चुना है और प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी करना जारी रहेगा। हम आपूर्ति की तुलना में अधिक डिमांड का अनुभव कर रहे हैं। बता दें कि ब्लिंकिट के नए पेआउट स्ट्रक्चर को लेकर डिलीवरी पार्टनर्स विरोध कर रहे थे। इस वजह से कुछ दिन तक दिल्ली-एनसीआर में कंपनी की सर्विस ठप पड़ी थी।
इससे पहले ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी Zomato लिमिटेड ने बताया था कि ब्लिंकिट के अधिकांश स्टोरों ने परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। इस वजह से Zomato के शेयरों में तेजी भी आई। इसके साथ ही Zomato ने बताया कि इस विवाद की वजह से राजस्व पर 1% से भी कम प्रभाव पड़ा है।
बता दें कि ब्लिंकिट को Zomato ने पिछले साल 550 मिलियन डॉलर में खरीदा था। तीसरी तिमाही में Zomato के कुल राजस्व का 12.7% हिस्सा ब्लिंकिट का था।