अतीक-अशरफ मर्डर मामला, सुप्रीम कोर्ट आज ले सकता है संज्ञान

दिल्ली. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डर का मामला आज सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले सकता है. सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद ने पहले गुहार लगाई थी. हत्या की आशंका की याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने तब याचिका खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक के जेल बदली गई थी. हत्या का मामला आज सुप्रीम कोर्ट में आज मेंशन हो सकता है. फिलहाल यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है. डबल मर्डर मामले में निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट की ओर है.

दरअसल, रविवार को अतीक-अशरफ डबल मर्डर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अतीक-अशरफ मामले की कोर्ट से जांच की मांग की है. याचिका में यूपी में अबतक हुए एनकाउंटरों की भी जांच की मांग की गई है. याचिका डीजी प्रशांत कुमार के बयान को आधार बनाकर दाखिल की गई है.

बता दें कि पुलिस कस्टडी में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस की इकबाल पर सवाल उठ रहे हैं. मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने हत्या पर सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है. सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि अतीक के बाकी बचे बेटे की भी हत्या हो सकती है. रामगोपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अतीक ने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन राहत नहीं मिली.

गौरतलब है कि भारी सुरक्षा घेरे के बीच माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) की रात करीब 10 बजे हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद प्रयागराज के अस्तपाल लाए थे. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल कर रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी. पूरी वारदात कैमरे में कैद हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button