₹898 पर जाएगा झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर, अभी ₹540.35 है भाव, एक्सपर्ट बोले-खरीदो
Stock to Buy: बिगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर नजारा टेक्नॉलजी (Nazara Technologies) पिछले 5 दिनों में 6 फीसद से अधिक चढ़ चुका है। अपने 52 हफ्ते के हाई 852.35 रुपये से अभी भी यह 312 रुपये सस्ता है और आने वाले दिनों में इसके 898 रुपये तक पहुंचने के आसार हैं। ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस टारगेट प्राइस के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है। दिसंबर 2022 तक नजारा में रेखा झुनझुनवाला की करीब 10 फीसद हिस्सेदारी थी।
अगर इस स्टॉक में अप साइड मोमेंटम दिखा तो यह अगले 12 महीनों में 1015 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, मीडियम रेंज में भी यह 799.30 रुपये और नीचे की ओर 515 रुपये तक आ सकता है। वीकली चार्ट पर यह बुलिश है। इस स्टॉक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 19.14 फीसद है। विदेशी निवेशकों के पास 10.15 शेयर हैं, जबकि म्युचुअल फंडों की हिससेदारी 4.81 फीसद है।
अगर Nazara Technologies की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अब तक इसने करीब 12 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है और एक साल में अपने निवेशकों को 35 फीसद से अधिक नुकसान पहुंचा चुका है। पिछले छह महीने में यह 23 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का लो 475.05 रुपये है।
नजारा टेक्नॉलजी खरीदें, बेचें या होल्ड करें
प्रभुदास लीलाधर के अलावा कुल 10 एनॉलिस्ट में 8 इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनमें से 6 ने Strong Buy रेटिंग दी है। जबकि, एक ने होल्ड रखने और एक ने बेचने की सलाह दी है।
क्यों खरीदें
स्टॉक मजबूत वार्षिक ईपीएस ग्रोथ इसे खरीदने के लिए आकर्षित कर रहा है। स्टॉक के कैश फ्लो सुधार है। पिछले 2 वर्षों में आरओसीई में सुधार है। शेयरधारकों के फंड का प्रभावी ढंग से उपयोग और इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) में पिछले 2 साल से सुधार हो रहा है। प्रॉफिट जेनरेट करने के लिए संपत्तियों के प्रबंधन में भी सुधार दिख रहा है।