LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट ?

LPG Cylinder Price Today: आज वित्त वर्ष के पहले ही दिन लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। रसोई गैस की कीमतों में लोगों को राहत मिली है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 92 रुपये हो गई है। नई दरें आज से ही अपडेट कर दी गई हैं। हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में यह राहत सिर्फ व्यवसायिक सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मिली है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यानी घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है. 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने के ही समान हैं. गौरतलब है कि सरकार ने मार्च महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है.

मार्च में झटका लगा था

पिछले महीने यानी मार्च में गैस की कीमतों से लोगों को झटका लगा था। मार्च महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 8 महीने बाद 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। ज्ञात हो कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के विपरीत, वाणिज्यिक गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है।

दिल्ली में एक अप्रैल 2022 को 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में मिल रहा था और आज से कीमतें घटकर 2,028 रुपये पर आ गई हैं. दिल्ली में पिछले एक साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में सिर्फ 225 रुपए की कमी की गई है।

जानिए क्या है आपके शहर में नया रेट

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों की बात करें तो दिल्ली में यह 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये, चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कमी से लोगों को काफी राहत मिली है।

लगातार घटती सब्सिडी

पिछले चार वर्षों में सरकार द्वारा एलपीजी पर दी गई सब्सिडी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2018-19 में यह 37,209 करोड़ रुपये थी। यह 2019-20 में 24,172 करोड़ रुपये, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,811 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button