BIG NEWS: बिहार: कार से 1.49 करोड़ रुपए जब्त, 3 हिरासत में

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर के पास तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार की डिक्की से 1.49 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा इतनी बड़ी रकम को लेकर तहकीकात में जुट गई है। हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस श्रीपुर के मगहां गांव के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन की एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमे से 1,48,99,500 रुपये बरामद किए गए । बरामद सभी नोट 500 और 2000 रुपये के हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे इस रकम को यूपी के खलीलाबाद से लेकर छपरा जा रहे थे। एक युवक ने इसको कारोबारी से संबंधित पैसा बताया, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम बुलायी गयी है।

हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान जलालपुर निवासी कार चालक पृथ्वी साह, अंकित साह और मशरक निवासी अनूप कुमार तिवारी के रूप में की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button