सिसोदिया और जैन के विभागों की इन्हें मिली जिम्मेदारी, नए मंत्रियों की नियुक्ति में…
नई दिल्ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई नियुक्ति करने की बजाए विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत में बांट दी है.
जानकारी के मुताबिक, कैलाश गहलोत के पास वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण तथा जल विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. तो वहीं राजकुमार आनंद शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य तथा उद्योग का प्रभार संभालेंगे.
अतिषी और सौरभ के नाम की चर्चा
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति की बात सामने आने लगी है. सत्ता के गलियारे में दो नामों की चर्चा हो रही है, इनमें से एक अतिषी और दूसरा नाम सौरभ भारद्वाज का है. इनके अलावा दिलीप पाण्डेय, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार का भी नाम लिया जा रहा है. अंतिम फैसला अरविंद केजरीवाल ही लेंगे. हालांकि, इस प्रक्रिया में वक्त लगने की बात कही जा रही है.
राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद होगा इस्तीफा
सिसोदिया और जैन के इस्तीफा भले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया हो, लेकिन इस पर औपचारिक मुहर लगने में समय लग सकता है. दोनों के इस्तीफे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे जाएंगे, जिसे गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद फाइल वापस एलजी से होते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगी.