पहले हवा में की फायरिंग, फिर पहुंचे हवालात, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
अपराधिक घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने शहर में एक अभियान छेड़ रखा है. जिसमें यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसका वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर पुलिस को भेजने पर उस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस को एक वीडियो हाथ लगा है. जिसमें दो लड़के हवा में फायरिंग करते दिख रहा है.
दुर्ग पुलिस के मुताबिक एक वायरल वीडियो में दो लड़कों को देसी कट्टा (हथियार) दिखाते हुए देखा गया था, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दोनों से अवैध हथियार बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ये वीडियो सेंट्रल एवेन्यू, भिलाई में शूट किया था.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव की ओर से छेड़ी गई इस मुहीम में लोगों की सहभागिता के लिए खुद एसपी ने लोगों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मेरे (एसपी दुर्ग) पर्सनल वाट्सएप पर वीडियो भेजने वाले सभी संवेदनशील नागरिकों का धन्यवाद.