₹1050 पर पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी से आएगा उछाल
तप रहे फरवरी और मौसम विभाग की भविष्यवाणी से टाटा ग्रुप के स्टॉक वोल्टास के शेयरों में उछाल आने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने हाल ही में 2023 का पहला हीट वेव अलर्ट जारी किया है। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ टाटा ग्रुप का वोल्टास (Voltas) आपकी जेब को गरम कर सकता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने वोल्टास पर खरीदारी की सिफारिश की है। ब्रोकरेज हाउस की मानें तो समय से पहले गर्मी बढ़ने से AC की बिक्री में उछाल देखने को मिलेगा और इसका सीधा फायदा वोल्टास को भी मिलेगा। जेफरीज ने वोल्टास पर का प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1050 रुपये रखा है। आज यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में करीब एक फीसद की गिरावट के साथ 906.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
वोल्टस को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 110.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 96 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। जेफरीज के मुताबिक वोल्टास अंडरपरफॉर्मर रहा है और बीते एक साल में शेयर करीब 27 फीसदी टूट चुका है। अपसाइड सिनारियो में यह शेयर 1,300 रुपये का लेवल दिखा सकता है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 46 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि करीब 40 फीसद वोल्टास की बिक्री उत्तर से और 20-25 फीसद पश्चिम से आती है। मांग बढ़ने से कंपनी को सीधा फायदा होगा। वोल्टास ने मार्च 2022 के 19 फीसद एग्जिट रन-रेट से 23-24 फीसद तक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई है।