आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा
Best Selling Car: भारत में आज भी पहली कार खरीदना लोगों का सपना होता है। आसमान छूती कारों की कीमत के चलते अब कार खरीदना इतना आसान नहीं रहा है। इसके अलावा अब बाजार में बड़ी गाड़ियों की ज्यादा मांग बढ़ गई है। इन सब के बीच एक ऐसी कार है, जो आज भी हर महीने हजारों लोगों के इस सपने को पूरा कर रही है। ये सस्ती कार लोगों के इस सपने को पूरा कर रही है. यह आम आदमी की पहली पसंद भी बन गई है। नतीजा यह रहा है कि जनवरी में यह देश में बिकने वाली कारों टॉप पर रही है।
यहां जिस कार की बात कर रहे हैं, उसके नाम से लगभग सभी परिचित हैं। मारुति सुजुकी की ऑल्टो कई सालों से देश के आम आदमी की कार बनी हुई है। मारुति ने जनवरी में ऑल्टो की कुल 21,411 यूनिट्स बेची है। भारतीय बाजार में ऑल्टो दो मॉडल Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है। ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।