टॉड मर्फी की गेंद पर चकमा खा गए रविंद्र जडेजा, क्लीन बोल्ड होने के बाद भी…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत ने शुरुआती ओवरों में ही अर्धशतक लगा चुके रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया है। टॉड मर्फी ने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने जडेजा को अपनी सीधी गेंद से ऐसा चौंकाया कि वह जब तक समझ पाते गेंद उनके स्टंप से टकरा गई थी।
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पांचवें ओवर में मर्फी ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी, जिसे जडेजा ने छोड़ दिया, लेकिन दूसरी गेंद मर्फी ने ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर रखा, ये गेंद सीधी रह गई, टर्न नहीं हुई, जिसे जज करने में जडेजा से गलती हुई और गेंद ऑफ स्टंप से जाकर टकरा गई। मर्फी ने जडेजा को आउट करके पारी में अपना छठा विकेट लिया।
रविंद्र जडेजा 185 गेंद में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए है। जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ आठवें विकेट के लिए 211 गेंद में 88 रन की साझेदारी की।
इससे पहले मर्फी ने पहले टेस्ट में ‘पंजा मारकर’ इतिहास रच दिया है। वह डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं। वह पीटर टेलर, जेसन क्रेजा और नाथन लियोन के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। टेलर (6/78) ने 1986/87 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर यह कारनामा अंजाम दिया था। क्रेजा (8/215) ने 2008/09 में भारत के विरुद्ध नागपुर के स्टेडियम में ऐसा किया। वहीं, लियोन (5/34) ने 2011 में श्रीलंका के सामने गाले के मैदान पर इस उपलब्धि को हासिल किया।
70 रन की पारी खेलकर जडेजा एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसा पांच मर्तबा किया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट में चार बार इस कारनामे को किया था। जडेजा और कपिल के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। वह अब तक इस कमाल को तीन मर्तबा कर चुके हैं।