उमा भारती के मंदिर प्रवास का आज आखिरी दिन, कांग्रेस के आरोपों का ट्वीट कर दिया जवाब

भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती के मंदिर प्रवास (Temple visit) का आज आखिरी दिन (Today last day) है। वे 28 जनवरी से धरने पर बैठी है। पूर्व सीएम उमा भारती नई शराब नीति में बदलाव (change in policy) और नियंत्रित प्रणाली (regulated system) की मांग कर रही है।

बता दें कि एमपी में 31 जनवरी को नहीं शराब नीति लागू होने वाली थी। लेकिन अभी भी नीति को तैयार होने में एक हफ़्ते का समय लग सकता है। मंदिर में ही नई शराब नीति सुनने का प्रण उमा भारती ने लिया था। जिस मंदिर में प्रवास कर रही है उमा भारती, वहां मौजूदा शराब नीति का दायरा तोड़ते हुए सामने ही शराब की दुकान है। नई शराब नीति में धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगे।

इधर कांग्रेस पार्टी के आरोपों के बीच उमा भारती ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा – शराबनीति में बदलाव के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। इशारों इशारों में उमा भारती ने बड़ा निशाना
साधा है। लिखा कि-शराब नीति पर बदलाव के मेरे आग्रह से मैं कुछ पाना चाहती हूं ऐसा कहने वाले लोग या दुनिया के सबसे बड़े मूर्ख या शरारती है। किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध अभियान हमारी पार्टी का हिस्सा है।

फिर भी आपको याद होगा, मैंने खुद ही सभी भाजपा के पदाधिकारी, सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों को आग्रह किया की आप सार्वजनिक तौर पर इसका समर्थन या विरोध करने के बजाय अपनी मर्यादा में रहते हुए पार्टी की अंदरूनी बैठकों में ही इसकी चर्चा करिए। इस अभियान मे मेरे आसपास अराजनीतिक एवं सामाजिक लोग ही रह सके यह मैंने ही तय किया है। इससे मुझे आजादी की सांस लेने की छूट मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button