5वें दिन अपर सर्किट पर है ये स्टॉक, इस दिन 5 टुकड़ों में बंट जाएंगे शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक

नई दिल्ली. भारत की अग्रणी सोलर, ईवी चार्जर, एलईडी, यूवीसी और मेडिकल ग्रेड प्रोडक्ट को सप्लाई करने वाली स्मॉल कैप कंपनी सरवोटेक पॉवर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Limited) के शेयरों में आज फिर अपर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। अपर सर्किट के बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 232 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, इस स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ने 1 शेयर का 5 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है। 

कंपनी दे रही है डिविडेंड 

इस फर्म ने निवेशकों को प्रति शेयर 20 पैसे का अंतरिम डिविडेंड देने पर भी सहमति जताई है। इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी की तरफ से 18 फरवरी 2023 या उसके आस-पास किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों 5 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सरवोटेक पॉवर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों का फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2023 है। 

कंपनी एनएसई में 2 सितंबर 2021 को लिस्ट हुई थी। तब से शुक्रवार तक कंपनी के शेयरों में 622.02 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 31 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयरों का भाव 107.55 रुपये तक पहुंच गया था। बीते एक साल में सरवोटेक पॉवर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 116 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 43.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

निवेशकों के लिए पिछला 5 दिन शानदार रहा है। इस दौरान Servotech Power Systems Limited का शेयर का भाव 21.52 प्रतिशत तक बढ़ा है। वहीं, पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों ने पोजीशलन निवेशकों को 46.37 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। बता दें, इस कंपनी की मार्केट कैप 471 करोड़ रुपये का है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button