आज से खुल रहा अडानी एंटरप्राइजेज का FPO, 31 जनवरी तक लगा सकेंगे दांव, जानिए…

अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज प्राइमरी मार्केट में आ रहा है। निवेशक इस इश्यू में 31 जनवरी 2023 तक बोली लगा सकेंगे। अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी का टारगेट अपने फॉलो-ऑन ऑफर से 20,000 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी ने पहले ही यह क्लियर कर दिया है कि एफपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्ज चुकाने और कैपिटल खर्च के लिए किया जाएगा। कंपनी ने अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ प्राइस बैंड को 3,112 रुपये से 3,276 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत वर्तमान में 3,405 रुपये है। यानी एफपीओ लगभग 5 प्रतिशत की रियायती कीमत पर उपलब्ध है।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव?
अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ को लेकर ग्रे मार्केट सेंटीमेंट सपाट है। बाजार जानकारों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹45 है। यह बुधवार के मुकाबले जीएमपी ₹100 प्रति इक्विटी शेयर से ₹55 कम है।

दांव लगाने को लेकर एक्सपर्ट की राय
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी के एफपीओ को ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा, “वित्त वर्ष 22-25E की अवधि में हम एईएल के राजस्व/ईबीआईटीडीए/शुद्ध लाभ के 16.9%/89.8%/128.1 के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। EBITDA और शुद्ध मार्जिन वित्त वर्ष 25 तक क्रमशः 1755bps से 22.9% और 720bps से 8.3% तक सुधरने की उम्मीद है। हम AEL को SOTP के आधार पर 5,999 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस देते हैं और अगले 24 महीने में 64.8% की संभावित वृद्धि के लिए ₹3,640 के CMP पर खरीदारी की सलाह देते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button