Home Loan के साथ फर्नीचर बनवाने के लिए भी पैसा देगी बैंक, ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ"/> Home Loan के साथ फर्नीचर बनवाने के लिए भी पैसा देगी बैंक, ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ"/>

Home Loan के साथ फर्नीचर बनवाने के लिए भी पैसा देगी बैंक, ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ

HIGHLIGHTS

  1. कई बैंक देती है टॉप अप सुविधा
  2. होम लोन के साथ कर सकते हैं आवेदन
  3. टॉप अप सुविधा पर कम लगता है ब्‍याज

Top Up Loan बिजनेस डेस्क, इंदौर। घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। कई लोग घर खरीदने के लिए होम लोन भी लेते हैं। घर खरीदने के बाद भी फर्नीचर और इंटीरियर जैसे भी कई खर्च होते हैं, जिसके लिए मोटी रकम लगती है। हालांकि, होम लोन के साथ ही आप इन सभी खर्चों के लिए भी बैंक से कर्ज ले सकते हैं और खास बात यह है कि इसमें ब्याज भी कम ही लगता है।

होम लोन के साथ मिलने वाली इस सुविधा का नाम टॉप अप लोन है। यानी आपको बैंक होम लोन के अतिरिक्त यह राशि देती है। यहां आपको इस सुविधा और इससे जुड़े नियम बताते हैं।

क्या है टॉप अप सुविधा

टॉप अप सुविधा एक तरह का पर्सनल लोन है। यह सुविधा आपको होम लोन लेते समय दी जाती है। जिसके चलते आप आपके निर्धारित होम लोन के साथ अतिरिक्त कर्ज भी ले सकते हैं। कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं ग्राहकों को टॉप अप लोन लेते हैं।

उदाहरण के तौर पर आप बैंक से 30 लाख रुपये का होम ले रहे हैं। इसके साथ ही आप अतिरिक्त कर्ज के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। यदि आप 10 लाख रुपये के टॉप अप के लिए आवेदन करते हैं, तो अब बैंक द्वारा आपको कुल 40 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। सामान्‍य तौर पर टॉप अप लोन की EMI होम लोन के साथ ही जुड़ी रहती है। यानी आपको दो अलग-अलग EMI नहीं जमा करना पड़ती और होम लाेन के साथ ही यह लोन भी खत्म हो जाता है।

naidunia_image

कैसे करें अप्लाई

आप होम लोन के साथ ही टॉप अप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। होम लोन के साथ ही यह कर्ज सेंक्‍शन होता है।

क्या है नियम व शर्तें

    • यह लोन लेने के लिए आपका रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए
    • यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपने पुराने लोन की ईएमआई समय पर जमा की है तो आपको यह लोन आसानी से मिल जाता है
  • टॉप अप लोन के लिए प्रत्येक बैंक की अपनी-अपनी शर्तें हो सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button