320% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, 2 साल में 2100% चढ़ गए शेयर
एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। यह कंपनी इंटेग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड (Integra Essentia) है। दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर इंटेग्रा एस्सेन्टिया का मुनाफा 320.75 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड बेसिस पर कंपनी को 2.23 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 0.53 करोड़ रुपये था।
239% बढ़ी है कंपनी की तिमाही सेल्स
स्टैंडअलोन बेसिस पर इंटेग्रा एस्सेन्टिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 0.53 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर इंटेग्रा एस्सेन्टिया का रेवेन्यू 61.05 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 17.99 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 239.36 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है।
2 साल में शेयरों में 2100% से ज्यादा का उछाल
इंटेग्रा एस्सेन्टिया (Integra Essentia) के शेयरों में 2 साल में 2122 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 36 पैसे के स्तर पर थे। इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयर 20 जनवरी 2023 को बीएसई में 8 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 28 जनवरी 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 22.21 लाख रुपये होता।
1 साल में कंपनी के शेयरों में 400% की तेजी
पिछले एक साल में इंटेग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड के शेयरों में 400 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2022 को बीएसई में 1.60 रुपये के स्तर पर थे। इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयर 20 जनवरी 2023 को बीएसई में 8 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में इंटेग्रा एस्सेन्टिया के शेयरों में करीब 63 पर्सेंट का उछाल आया है।