लिस्टिंग के बाद 550% रिटर्न, अब कंपनी देगी 13 बोनस शेयर, खबर आते ही शेयर खरीदने की मची होड़

स्मॉल-कैप कंपनी विन्नी ओवरसीज लिमिटेड (Vinny Overseas Limited) अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने सोमवार को 13:10 के रेशियो में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी। इसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट में थे। इसका शेयर प्राइस 196.90 रुपये है। इससे पहले सोमवार को भी शेयर 5% की तेजी के साथ बंद हुए थे। कंपनी कपड़ा सेक्टर से जुड़ी हुई है। 

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके निदेशक मंडल में “बोनस इक्विटी शेयरों को 13:10 के रेशियो में जारी करने पर विचार और अप्रूव  किया गया। इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर कंपनी के 13 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा हर एक शेयर को 10 हिस्सों में स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी गई है।” 

कंपनी के शेयरों का हाल
एनएसई पर स्टॉक 196.90 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार और शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट में थे। विन्नी ओवरसीज एक एसएमई आईपीओ स्टॉक है जो 28 नवंबर 2022 को लिस्ट हुआ था। अब तक यह शेयर लगभग 550% बढ़ गया है। 2023 में अब तक 34 चढ़ा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button