इस IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिले ये संकेत
नई दिल्ली. रैडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सोमवार को निर्गम (IPO) के दूसरे दिन 11 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 2,74,29,925 शेयरों की पेशकश पर 29,76,450 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और 27 दिसंबर 2022 यानी आज बंद होगा।
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक आज कंपनी ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह स्थिति तब है जब कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। अगर ग्रे मार्केट का यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी 104 प्रतिशत पर लिस्ट हो सकती है। बता दें, कंपनी की संभावित लिस्टिंग डेट 4 जनवरी 2023 है।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को 16 प्रतिशत तथा खुदरा निवेशक खंड (आरआईआई) को 12 प्रतिशत अभिदान मिला है। गैर-संस्थागत निवेशक कैटगरी में तीन प्रतिशत अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 3,31,25,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 388 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।