क्या आप जानते हैं बिग बॉस के घर का मालिक कौन है अगर नहीं तो पढ़े पूरी खबर
टीवी का सबसे बड़ा और मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता समलमान खान इसे हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करने वाले है। यानी कलर्स टीवी में आने वाले देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो Big Boss Season 16 की शुरुआत होने वाली है. इस बार भी हमेशा की तरह सलमान खान बिग बॉस 16 को होस्ट करने वाले हैं. Big Boss 16 का टीजर भी लॉन्च हुआ है जिसमे सलमान खान कहते हैं इस बार बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे।
बिग बॉस शो की सबसे बड़ी खूबी होती है बिग बॉस का घर जो काफी आलीशान होता है. आज हम आपको बिग बॉस 16 के घर के बारे में बताने वाले हैं
बिग बॉस 16 का घर हर सीजन में बिग बॉस का घर चेंज होता रहता है, जैसे सीजन 4 से लेकर 12 तक बिग बॉस के घर लोनवला में बनाए गए थे, वहीं सीजन 13 का घर गोरेगांव में था और 14 सीजन का घर मुंबई में ही फिल्म सिटी में बनाया गया था.
बिग बॉस 16 के घर काफी आधुनिक और खूबसूरत है, जहां हर कोना फुल्ली फर्निश्ड है, पूरा 18,500 वर्गफीट में फैला है जो बड़ी जमीन है. यहीं बड़ा सा लिविंग हॉल, एक शानदार किचन, 2 बड़े से बेडरूम, 4 टॉयलेट, बाथरूम, सीक्रेट रूम, स्टोर रूम, गिम, कन्फेशन रूम, बड़ा सा स्विमिंग पूल और लिविंग एरिया के साथ बड़ा सा गार्डन है. इस घर की कीमत कम से कम 100 करोड़ से ज़्यादा होगी.
भारत में इस शो के प्रोड्यूसर एंडेमॉल शाइन इंडिया है. यही कंपनी बिग बॉस के घर को बनाती है और इसकी मालिक होती है बिग बॉस के घर के डिज़ाइनर बिग बॉस के घर को इंटीरियर डिज़ाइनर विनीता और उनके हसबैंड उमंग कुमार डिज़ाइन करते हैं.