Sore Throat Relief: खांस-खांसकर छिल गया है गला, तो 5 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत आराम!
इन दिनों हर कोई सूखी खांसी से परेशान है! लगातार खांसने से न सिर्फ गला छिल जाता है बल्कि कई बार सीने में दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ता है। अगर आपका भी आजकल कुछ ऐसा ही हाल है तो अब चिंता न करें। दरअसल यहां हम कुछ आसान और कारगर घरेलू उपाय (Sore Throat Remedies) लेकर आए हैं जो आपको इस परेशानी से जल्दी राहत दिला सकते हैं।
- आजकल कई लोग खांसी-जुकाम से परेशान चल रहे हैं।
- इससे राहत पाने के लिए कई लोग दवाएं लेने से बचते हैं।
- कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इससे निजात पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आते ही खांसी (Sore Throat) एक आम समस्या बन जाती है। हल्की-सी सर्दी लगने के बाद ही कई लोग खांसी-जुकाम से परेशान हो जाते हैं। सूखी खांसी से गला खराब होने और खाने-पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, बार-बार खांसने से नींद भी खराब होती है। ऐसे में, कफ सिरप (Cough Syrup) भी हमेशा कारगर नहीं होते और इनके ज्यादा सेवन से सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में, आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 कारगर घरेलू नुस्खों (Home Remedies For Cough) के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर खांसी-जुकाम से तुंरत राहत पाई जा सकती है। आइए जानें।