Vivo ला रहा हद से ज्यादा Cute Smartphone, जो भी देखेगा हाथ में वो बोलेगा- काला टीका लगा दो

Vivo बहुत जल्द भारत में स्टाइलिश स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. Vivo T1x को भारतीय स्टेंडर्ड ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है. इसे मॉडल नंबर V2143 के साथ लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग को सबसे पहले PriceBaba द्वारा देखा गया था और रिपोर्ट में कहा गया था कि इसे जल्द भारत में पेश किया जाएगा. बीआईएस लिस्टिंग भारत में आने के अलावा Vivo T1x के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है. आइए जानते हैं Vivo T1x में क्या खास होने वाला है…

Vivo T1x

Vivo T1x Battery

Vivo T1x कुछ एशियाई बाजारों में पहले ही शुरू हो चुका है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत को Vivo T1x का 4G या 5G वर्जन प्राप्त होगा या नहीं. चीन में Vivo T1x एक डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Vivo T1x Camera

बता दें, मलेशिया में स्मार्टफोन का 4G वैरिएंट स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह उसी बैटरी क्षमता से भी संचालित होता है, सिवाय इसके कि डिवाइस 18W चार्जिंग का समर्थन करता है. चीनी वर्जन 64MP मुख्य स्नैपर के साथ आता है जबकि मलेशिया में 50MP शूटर है. दोनों को दो 2MP लेंस के साथ जोड़ा गया है.

Vivo T1x Specs

Vivo T1x  में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच है. यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button