हरियाणा प्रान्त व कलकत्ता की विदेशी मदिरा जप्त, जिला रायपुर मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
वोक्सवैगन वेंटो कर CG05 V-8811 कीमती 07लाख व 01 स्कूटी CG06GG2650 व सुपर स्प्लेंडर OD17H 0699 र जप्त कुल 03 प्रकरण,81.75लीटर विदेशी मदिरा सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी सर व कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर भूरे sir के निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी श्री अरविंद पाटले सर के मार्गदर्शन में दिनांक 22/12/2022 को जिला-रायपुर (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
(1) मुखबिर की सूचना पर जायसवाल ढाबा के पास मंदिर हसौद में नाका लगाकर वृत्त नया रायपुर में आरोपी गणेश जैन पिता रामानंद जैन निवासी देवपुरी रायपुर के गाड़ी वोक्सवैगन वेंटो कार cg 05 V 8811 से 72 बोटल अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड for sale in Hariyana * 54 लीटर व 06 मैग्नम बोतल जनिवाकर ब्लेक लेबल व 04 मैग्नम बोतल गोल्ड लेबल विदेशी शराब* बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) ,36 ,59(क)के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया
विवेचक-श्रीमती नीलम किरण सिंग ADEO
(2) आरोपी लोकनाथ कोसले पिता ओमप्रकाश निवासी जमगावँ धमतरी को स्कूटी cg06gg2650 में 08 बोतल ब्लेंडर प्राइड हरियाणा प्रान्त के विक्रय हेतु वैध व 02 मैग्नम बोतल मंकी सोल्जर विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी को धारा 34(2), 36,59(क) के तहत गिरफ्तार किया
विवेचक – श्री अनिल मित्तल adeo
(3) आरोपी हरिशंकर जायसवाल पिता ओम प्रकाश निवासी पुरगावँ जिला बलौदाबाजार को वाहन सुपर स्प्लेंडर od17H0699 में 09 बोतल ब्लेंडर प्राइड हरियाणा प्रान्त में विक्रय हेतु वैध व 03 मैग्नम बोतल जनिवाकर ब्लेक लेबल जप्त कर धारा 34(2) 36 59(क) के तहत गिरफ्तार किया
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया ।
विवेचक-श्री पंकज कुजूर adeo
टीम-कौशल सोनी esi,आब आर राकेश दुबे , विवेक श्रीवास्तव,पुरुषोत्तम साकार ,पुखराज शांडिल्य, sn तिवारी साथ रहे।