रायपुर में बना विश्व का सबसे बड़ा रेड रिबन
रायपुर. गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस (international world aids day) के अवसर पर रायपुर के ग्रास मेमोरियल मैदान में पीपला ग्रुप आरंग के संयोजन में तामा सिवनी निवासी सुप्रसिद्ध सेंड आर्टिस्ट और कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली से एक हजार फीट से भी लंबा रेड रिबन बनाया गया. जिससे लोग एड्स के प्रति सचेत हो सकें.
पीपला ग्रुप के संयोजक महेंद्र पटेल ने बताया कि इसे बनाने में लगभग 3 घंटे का समय लगा. जिसमें ढाई क्विंटल रंगोली लगी है. वहीं इसके निर्माण में सृष्टि कॉलेज रायपुर के छात्र कुमारी साक्षी पटेल, रीति सिंह गौतम, करुणा यादव जीतेन्द्र कश्यप, अंकिता साहू सुषमा यादव का भी विशेष सहयोग रहा साथ ही ग्राउंड मुहैया कराने और इसके निर्माण व रंगोली की व्यवस्था कराने में
पतिराम पटेल रीडर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर और पीपला ग्रुप आरंग के संयोजक महेन्द्र का विशेष योगदान रहा. साथ ही रेत कलाकार हेमचल साहू का कहना है यह रेड रिबन विश्व का सबसे बड़ा रेड रिबन है. जिसकी लंबाई चौड़ाई लगभग 1000 फीट से ज्यादा है.