RAIPUR : जी. एस. टी. बार एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से की मुलाकात
रायपुर । रायपुर जी. एस. टी. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से सौजन्य मुलाकात की । सचिव अखिलेश अवधिया ने बतया कि, मुलाकात के दौरान जी. एस. टी. एवं वाणिज्यिक कर से संबंधित समस्याओं की ओर डिप्टी सीएम का ध्यान आकर्षित किया गया औऱ जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की बात भी रखी गई ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा व सचिव अखिलेश अवधिया उपाध्यक्ष के.पी. तोमर एवं वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल ,विनोद माहेश्वरी , धनराज लड्डा , ललित बाठिया , सुरेश जैन , मनीष बजाज , गोपाल तावनिया , भाविक शाह जी, गोपीचंद लालवानी जी, मनोज धामेचा , यूसुफ दाऊदी , चंद्रकांत देवांगन उपस्थित रहे।