फल कारोबारी को किडनैप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सबसे संवेदनशील माने जाने वाले सिविल लाइन ईलाके से कारोबारी का अपहरण कर लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक भारत माता चौक के पास फल कारोबारी मोहम्मद मेहताब फल बेचता है। आज सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार टाटा सफारी तेजी से आई और कार में सवार चार युवकों ने कारोबारी को उठाकर अपहरण कर फरार हो गए। जब तक मौके पर मौजूद लोग समझ पाते तब तक सफारी गाड़ी तेजी से गायब हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाईन थाना पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला, तो उसमें से टाटा सफारी में बैठाते हुए 4 लोग दिखे। उसी गाड़ी के नंबर पर पुलिस की कई टीमें रायपुर समेत दुर्ग भिलाई में अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी, तभी देर शाम अपहृत कारोबारी ने अपने भाई मोहम्मद नसीम को नया रायपुर स्थित जंगल सफारी के पास अपहरणकर्ताओ द्वारा छोडने की बाद बताई, जिस पर पुलिस की एक टीम ने नया रायपुर स्थित जंगल सफारी पहुंचकर कारोबारी को सकुशल बरामद किया और राहत की सांस ली।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते यूपी निवासी दो कारोबारी मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख ने अपने दो अन्य शातिर अपराधियो के साथ मिलकर किडनैप की साजिश रची, तो पुलिस ने अपनी तलाश को तेज करते हुए दोनो आरोपियो मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख को भिलाई के चटाईशीट कैंप-2 इलाके से धरदबोचा। वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो भी यूपी से आकर शंकरनगर इलाके में ही फल का कारोबार करते हैं। लेकिन पीडित कारोबारी के चलते उनके फल नहीं बिक रहे थे, जिसको लेकर कई बार आरोपियों ने फल कारोबारी को धमकाया था। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओ के खिलाफ अपहरण,लुट और षड़यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से लूट के 30 हजार नगदी और टाटा सफारी जब्त कर ली है और फरार दोनो आरोपियो की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है।