आईफोन में अब मिलेगा USB-C पोर्ट:EU के आदेश के बाद एपल का फैसला

एपल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देने के लिए तैयार हो गई है। इस बात की जानकारी एपल के मार्केटिंग चीफ ग्रेग जोस्विक ने दी है। यूरोपियन यूनियन (EU) के यूनिवर्सल चार्जर नियम को लागू करने के बाद ही एपल अपने डिवाइसेस में सिंगल चार्जिंग पोर्ट ऐड करने के लिए तैयार हुआ है।

EU ने 3 हफ्ते पहले लागू किया था यूनिवर्सल चार्जर नियम
दरअसल, यूरोपियन यूनियन (EU) पार्लियामेंट ने 3 हफ्ते पहले यूनिवर्सल चार्जर नियम लागू किया था। EU ने इस नियम के तहत 2024 तक सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप समेत सभी डिवाइसेस के लिए सिंगल चार्जिंग पोर्ट ऐड करने का निर्देश दिया था। मतलब सभी कंपनियों को मोबाइल फोन में भी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट ही देना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय लोग सिर्फ चार्जर खरीदने पर हर साल अरबों यूरो खर्च कर रहे थे।

हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं, नियम का पालन करना होगा
ग्रेग जोस्विक से कैलिफोर्निया में वॉल स्ट्रीट जर्नल कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि EU के यूनिवर्सल चार्जर नियम के तहत एपल अपने आईफोन के लाइटनिंग चार्जर को USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट से चेंज करेगा? इस पर जोस्विक ने कहा, ‘जाहिर है, हमें EU के नियम का पालन करना ही होगा। इसके अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है।’ ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 15 और 16 सीरीज को टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही पेश किया जाएगा।

USB टाइप-C चार्जर को अडॉप्ट करने से खुश नहीं
जोस्विक ने बताया कि एपल USB टाइप-C चार्जर को अडॉप्ट करने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन, वे इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि एपल अपने आईफोन मॉडल्स में USB टाइप-C चार्जर कब से देना शुरू करेगा? इस सवाल के जवाब में जोस्विक ने कहा, “यूरोपियन कस्टमर्स के लिए समय तय करने वाले यूरोपीयंस ही हैं।’ उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यूरोपियन यूनियन मेंबर्स देशों के अलावा बाहरी देश जो फोन बेच रहे हैं, वे एपल के लाइटनिंग चार्जर को चेंज करेंगे या नहीं।

आईफोन-15 सीरीज को USB-C पोर्ट के साथ किया जाएगा लॉन्च
ग्रेग जोस्विक ने बताया कि नए नियम को लेकर एपल और EU के बीच असहमति है। उन्होंने कहा कि सभी लाइटनिंग चार्जर्स को टाइप-C से बदलने से बहुत ज्यादा ई-कचरा होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन-15 सीरीज को 2023 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। यह पहला मॉडल होगा, जो USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ शिप होगा।

एपल ने पहले ही अपने मैक, कई आईपैड मॉडल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ एक्सेसरीज की शिपिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2023 से आईफोन-15 में यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट, एंट्री-लेवल iPad और AirPods के चार्जिंग केस को शामिल करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button