भारत जोड़ो यात्रा का तेलंगाना चरण 27 अक्टूबर से

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा

हैदराबाद: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद 27 अक्टूबर को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू होगी। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर की सुबह गुडेबेलूर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था। पैदल मार्च के बाद रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों का विराम लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि यात्रा मकथल में 11/22 केवी सबस्टेशन से सुबह साढ़े छह बजे फिर से शुरू होगी और तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी संभवत: कन्याका परमेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा करेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) सूत्रों ने बताया कि गांधी के बुधवार शाम राज्य पहुंचने की उम्मीद है।

गांधी के नेतृत्व वाली पैदल यात्रा के बृहस्पतिवार को 26.7 किलोमीटर पूरे होने और पैदलयात्रियों के रात में श्री बालाजी फैक्ट्री, मकथल में रुकने की उम्मीद है। मकथल से यात्रा तेलंगाना में 16 दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें 19 विधानसभा और सात संसदीय क्षेत्रों से होते हुए 375 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा के सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। चार नवंबर को एक दिवसीय सामान्य विराम होगा।

वायनाड के सांसद बुद्धिजीवियों, विभिन्न समुदायों के नेताओं, राजनेताओं, खेल, व्यवसाय और सिनेमा जगत की हस्तियों से मिलेंगे, जबकि उनमें से कुछ यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल होने की तैयारी में हैं। राहुल तेलंगाना में कुछ प्रार्थना सभागारों, मस्जिदों और हिन्दू मंदिरों में जाएंगे। टीपीसीसी ने कहा कि अंतरधार्मिक प्रार्थना भी की जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा के तेलंगाना चरण की शुरुआत से पहले गांधी ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लंबी यात्रा पूरी की। तेलंगाना में यात्रा के समन्वय के लिए राज्य कांग्रेस ने 10 विशेष समितियों का गठन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button