जिला स्तर पर राज्योत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम 01 नवम्बर को

धमतरी, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी एक नवम्बर को जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कार्यक्रम के सुचारू सम्पादन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
                      कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की होगी। व्ही.आई.पी. प्रोटोकॉल की व्यवस्था प्रोटोकॉल अधिकारी तथा कानून व्यवस्था, वाहन पार्किंग और यातायात व्यवस्था का दायित्व पुलिस विभाग का होगा। इसी तरह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी धमतरी और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्टॉल आबंटन, कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध कोड 38 रूद्री, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्टेज निर्माण, सजावट, बेरिकेटिंग, लेवलिंग, बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी और कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा पंडाल एवं स्थल आबंटन नक्शा अनुसार किया जाएगा। आबकारी अधिकारी को मोमेंटो, शॉल,श्रीफल, प्रमाण पत्र और खाद्य विभाग एवं आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी को भोजन व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य अतिथि एवं व्हीआईपी के रूकने की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा किया जाएगा। वहीं फूलमाला, बुके तथा स्टेज के आसपास गमले की व्यवस्था सहायक संचालक, उद्यानिकी द्वारा की जाएगी। रक्षित निरीक्षक द्वारा वीआईपी के लिए वाहन की व्यवस्था और जिला परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बस एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग को लाईट एवं साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला सेनानी द्वारा की जाएगी।
आवश्यकतानुसार निमंत्रण कार्ड/प्रशस्ति पत्र की छपाई कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी और निमंत्रण कार्ड वितरण की जिम्मेदारी सत्कार अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को सौंपी गई है। छात्र-छात्राओं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को लाने ले जाने की व्यवस्था सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, बाबू छोटोलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी द्वारा की जाएगी। मंच में जलपान इत्यादि की व्यवस्था खनिज अधिकारी, चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी और बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा किया जाएगा।
                 इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के ग्रुप की रूकने की व्यवस्था आयुक्त, नगरपालिक निगम, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस लोहरसी, कम्यूनिटी हॉल नगरनिगम, हरदिया साहू समाज धमतरी और मेनोनाइट स्कूल के पांच कमरे में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button