एमबीबीएस की 242 सीटें एड करने के बाद आज चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि
नई दिल्ली. नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के सीट मैट्रिक्स में एमबीबीएस (MBBS) की 242 सीटें एड करने के बाद आज चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि है। सीट मैट्रिक्स में एमबीबीएस की और नई सीटें शामिल करने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर से बढ़ाकर 19 अक्टूबर कर दी थी। अब एमसीसी सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगा। एमसीसी राउंड वन सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित करेगा। नीट यूजी राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर को जारी हो सकता है। पात्र छात्रों को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
आपको बता दें कि एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में कराएगा- ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, ऑल इंडिया कोटा राउंड 2, मॉप अप राउंड और ऑल इंडिया स्ट्रे वैकेंसी राउंड।
नीट काउंसलिंग सेकेंड राउंड
सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए छात्र को चॉइस फिर से भरना होगा। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 8 नवंबर को च्वाइस लॉकिंग, 9 से 10 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं 11 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।
एडमिशन 12 से 18 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तृतीय काउंसलिंग (मॉपअप राउंड) आयोजित करेगा।
MBBS का एकेडमिक कैलेंडर
एमबीबीएस कोर्स करीब छह महीने देरी से समाप्त होगा। वर्ष 2022 एमबीबीएस का सत्र 31 मई 2028 को समाप्त होगा। जबकि इसे नवंबर-दिसंबर 2027 को समाप्त होना चाहिए था, लेकिन काउंसिलिंग प्रक्रिया में देरी से सत्र छह महीने लेट होगा। एमबीबीएस कोर्स की कुल अवधि 66 महीने की होगी। एनएमसी के अनुसार, एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 15 नवंबर से शुरू हो जायेंगी। फर्स्ट इयर 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक होगा। पहले 13 महीनों के दौरान एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमेस्ट्री पढ़ाया जायेगा। यह कोर्स को 15 दिसंबर 2023 तक समाप्त करना होगा। इसके बाद सेकेंड ईयर 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2025 तक संचालित होगा। 13 महीनों में छात्रों को पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और फार्माकोलॉजी का अध्ययन करना होगा।
एमबीबीएस का एकेडमिक कैलेंडर
MBBS फर्स्ट ईयर 15 नवंबर 2022 से 15 दिसंबर 2023
MBBS सेकेंड ईयर 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2025
MBBS थर्ड ईयर (पार्ट 1) 16 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक
MBBS फोर्थ ईयर (पार्ट 2) दिसंबर 2023 से मई 2027
इंटर्नशिप 1 जून 2023 से 31 मई 2028
पीजी 1 जुलाई 2028 से
थर्ड ईयर (पार्ट 1) 16 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। 10.5 महीने में स्टूडेंट्स को चिकित्सा और विष विज्ञान और सामुदायिक चिकित्सा, पीएसएम पर लेक्चर होंगे। फोर्थ ईयर (पार्ट 2) दिसंबर 2025 से मई 2027 तक चलेगा। कोई सप्लीमेंट्री बैच नहीं होगा।