मृगवास थाना क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढें में भरे पानी में डूबने से तीन सगी मासूम बहनों की मौत हो गई
गुना। जिले के मृगवास थाना क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढें में भरे पानी में डूबने से तीन सगी मासूम बहनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों बहनें घर से खेत जाने के लिए निकली थी, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
बता दें कि ग्राम कड़िया की रहने वाली सुहाना मीना 9 वर्ष प्रज्ञा मीना 7 वर्ष और रितु मीना 5 वर्ष दोपहर में अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। वहीं पर गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था। बताया जाता है यह तीनों बच्चियां उसी में डूब गई।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शायद लड़कियां खेलते वक्त फिसल कर गड्ढे में गिर गईं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की हैं जिसमें दो बच्चियां सागर की एवं एक बच्ची उसके भाई राकेश की है। एक साथ तीन बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।