भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
धमतरी: ग्राम आमाली निवासी दो दोस्त रिषभ मंडावी और अभय नाग हर रोज की तरह सोमवार को भी काम से वापस अपने घर लौट रहे थे. दोनों बाइक में सवार थे और धमतरी से नगरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही उनकी बाइक डेविड ढाबा के पास खड़ी टिप्पर में जा घुसी. जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. Friends died in Dhamtari road accident
साल के आखिरी हफ्ते में छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे काफी बढ़ गए हैं. बीते चार दिनों से लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. रविवार को कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के जुनवानी रोड पर हाइटेक बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. तीन घायल हो गए. दो बाइक के टकराने के बाद हादसा हुआ.
टी : इससे पहलेशनिवार को भी कवर्धा जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष थे. पुलिस ने बताया “रात 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई थी.”
रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस रविवार को नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. बस रात में रायपुर से आ रही थी. सुबह 6 बजे बीजापुर पहुंचना था लेकिन उससे पहले तड़के 4.30 बजे के करीब ये हादसा हो गया.
इससे पहले शुक्रवार को केरल के इडुक्की में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन चालक तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर कुमिली-कंबम मार्ग से होकर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई