सोने की माला लूटने के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

   कोरबा/पाली खैरा बहार महिला की हत्या कर मृत अवस्था दौरान पंचनामा विवेचना कार्यवाही में मदद एवं राय देने हेतु एफएसएल अधिकारी  एवं डॉग स्कॉट प्रभारी के उपस्थिति में विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया।कार्यवाही के दौरान मृतका की एक पालतू बिल्ली उसे भी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किसी चीज से मार  कर हत्या कर दी गई थी । जिस पर साक्ष्यो को जप्त कर मृतिका एवं मृत बिल्ली का पीएम कराया गया। पीएम में शार्ट रिपोर्ट हासिल होने के बाद प्रथम दृष्टया मृतका की गला एवं सीना को दबाए जाने से मृत्यु होना बताया जाने पर अपराध क्रमांक 283 / 2022 धारा 302, 397 भा .द .वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामला अज्ञात हत्या का होने से पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर थाना प्रभारी पाली के नेतृत्व मार्गदर्शन पर विवेचना  कार्यवाही के दरमियान थाना पाली से दो टीम  दिन और रात गांव में आरोपी को पता तलाश हेतु लगाई गई थी इस दौरान पता चला कि गांव में रहने वाला मृतका का पड़ोसी रामरतन मृतका के जमीन को अधिया  में लेकर चार-पांच वर्षों से खेती करने का काम कर रहा था
    उपज का हिस्सा बांटने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था घटना दिनांक को भी मृतिका के घर में मृतिका और आरोपियों के बीच शराब पीने के बाद उपजे बंटवारे के बाद को लेकर फिर से विवाद हुआ विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर रामरतन ने काशी के साथ मिलकर मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया। संदेही आरोपी 1काशी चौहान, 2 रामरतन विश्वकर्मा को  तलब कर पूछताछ कर समक्ष गवाहों के मेमोरेंडम कथन लिया गया । कथनानुसार निकालें छीने लूटे गए मृतका की गला में पहने सोने की माला को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध आरोप सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेएमएफएसी न्यायालय पाली में पेश किया गया। जहां उक्त आरोपियों को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आरोपियों का नाम पता अज्ञात होने से लगातार काफी मशक्कत कर पतासाजी किया गया। जिसमें पाली थाना प्रभारी निरीक्षक  राजीव श्रीवास्तव,सहायक उप निरीक्षक डी.आर.ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक विमलेश भगत, प्रधान आरक्षक हिरावण सिंह सरोते, जवाहर सिंह राज,आरक्षक शैलेंद्र तंवर,चंद्र प्रकाश रात्रे ,नरेंद्र कुमार नागेश ,पवन चंद्रा ,बिर्जेश कंवर,विवेक तिर्की ,जसपाल ,महिला आरक्षक सावित्री कंवर का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button