: मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा उर्दू शायरों, नातगों एवं मरहुम शायरों की बेवाओं को 3 लाख 60 हजार रूपए की इमदाद
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा शायरों, नातगों एवं मरहुम शायरों की बेवाओं को इमदाद एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंत्री डॉ.टेकाम ने कार्यक्रम में राज्य के 32 उर्दू शायरों, नातगों एवं 4 दिवंगत शायरों की विधवाओं (बेवाओं) को 3 लाख 60 हजार रूपए का चेक और प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रति शायरों को 10 हजार रूपए का चेक का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा, सचिव उर्दू अकादमी श्री एमआर खान भी उपस्थित थे। उर्दू अकादमी के सचिव श्री एमआर खान ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद और असहाय फनकारों की सहायता की जाती है। मंत्री डॉ.टेकाम द्वारा कार्यक्रम में जिन शायरों, नातगों और शायरों की बेवाओं को चेक एवं सम्मान प्रदान किया गया है, उनमें शायर सर्वश्री सफदर अली, मो.इरतिका हैदरी हबीब खान, मो.शरीफ अंसारी बिलासपुर, हसन जफर, आबिद बेग, रमेश्वर शर्मा, मोहसिन अली, काविश हैदरी, कैफ अब्बास, रहबर अली, मुस्ताक खान, जिल्ले हसनैन, मुनीस्ल हसन, अलमदार अली, सिकंदर हुसैन, हसन असगर आदि शामिल हैं। इसी प्रकार मरहुम शायरों की बेवाओं में-श्रीमती खतीजा बानो पति स्वर्गीय सखावत अली, श्रीमती शबाना बानो पति स्वर्गीय नादे अली, श्रीमती शाहिदा बानो पति स्वर्गीय तवंगर अली, श्रीमती तनवीर फातिमा पति स्वर्गीय रजा हैदरी को सहायता राशि का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।