रहेजा रेसिडेंसी में काफी धूमधाम से मनाया गया गुजराती का सबसे बड़ा पर्व गरबा, झूम उठे रहेजा वासी..
रायपुर:- शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है ऐसे में देशभर में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर मंदिरों और बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। नवरात्रि के त्योहार का गुजरात में विशेष महत्व है।नवरात्रि आते ही सभी का मन खुशी से झूम उठता है
क्योंकि नौ दिन मां दुर्गा की आराधना में समर्पित किए जाते हैं. इसके अलावा इन नौ दिनों में गरबा और डांडिया खेलने की परम्परा भी काफी समय से चली आ रही है. रायपुर के रहेजा रेजिडेंसी में गरबा नृत्य कई तरह से और कई चीजों के साथ किया जाता है. गरबे में महिलाएं और पुरुष ताली, चुटकी, डांडिया और मंजीरों का उपयोग करते हैं.
ताल से ताल मिलाने के लिए महिलाएं और पुरुषों का दो या फिर चार का समूह बनाकर नृत्य किया जाता है. गरबे के नृत्य में मातृशक्ति और कृष्ण की रासलीला से संबंधित किये जाते है गरबा मंडल के सदस्य ने बताया कि इस वर्ष भी नौ दिवसीय गरबे का आयोजन हो रहा है।जिसमें बालक व बालिकाओं के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है। काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु, महिलाएं, बच्चे, डांडिया गरबा देखने आ रहे है।