चोरी ऊपर से सीना जोरी: पुलिस पर मारपीट करके बताया झूठे इल्जाम में
बालोद। जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस पर मारपीट करने, उसे जबरदस्ती शराब पिलाने और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। युवक का नाम चेतन लाल लावत्रे (20 वर्ष) है, जो घर में हो रही मारपीट को रोकने के लिए मदद मांगने पुलिस थाने गया था। युवक ने बताया कि 25 सितंबर की रात उसके घर में उसके पिता उसकी मां रीना, बहन शालिनी और उसके साथ मारपीट कर रहे थे, तो वो इसकी शिकायत लेकर गुरूर थाने पहुंचा था।
लेकिन पुलिसवालों ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे धमकाना शुरू किया। उसने कहा कि पुलिसकर्मियों ने गांजे के पैकेट निकालकर और उसके हाथ में चाकू पकड़ाकर उसे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित ने कहा कि थाने में 8 पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। पीड़ित युवक ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शिकायत लेकर वो संजारी बालोद के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के पास भी गया था, लेकिन वहां से लौटने के बाद पुलिसवालों ने नेतागिरी करने की बात कहकर धमकाया।