आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.89% गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ
New Delhi
Share Market Closing शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट जारी है। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 509.24 यानी 0.89% गिरकर 56,598.28 पर बंद हुआ। वहीँ 50 सैर वाली निफ्टी भी 148.80 अंक यानी 0.87% टूटकर 16,858.60 पर बंद हुआ।
अलग-अलग सेक्टर के इंडेक्स
विभिन्न सेक्टर्स के इंडेक्स को देखें तो निफ्टी मेटल में आज सर्वाधिक 1.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी मेटल (-1.56 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विसेज (-1.23 फीसदी), निफ्टी मीडिया (-1.00 फीसदी) व निफ्टी गैस एंड ऑयल (-0.91 फीसदी) सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टोरल इंडेक्स रहे। वहीं, निफ्टी हेल्थकेयर (0.86 फीसदी), फार्मा (0.85 फीसदी) और आईटी (0.24 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुए।