Indian Railways: विश्व स्तर के बनेंगे देश के 508 रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला, देखिए राज्यवार लिस्ट"/>

Indian Railways: विश्व स्तर के बनेंगे देश के 508 रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला, देखिए राज्यवार लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे दिल्ली से वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आकर्षक व भव्य बनाने के साथ ही यात्री सुविधाओं पर फोकस रहेगा।

HighLights

  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास
  • लिस्ट में सबसे ज्यादा यूपी के 55 स्टेशन शामिल
  • मध्य प्रदेश के 34 और छत्तीसगढ़ के 7 स्टेशनों को शामिल किया गया है
नई दिल्ली (Amrit Bharat Station Scheme)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। पीएम मोदी रविवार को अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देशभर के चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशन का विश्व स्तर का बनाने की आधारशिला रखेंगे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, ‘इस पुनर्विकास परियोजना की कुल लागत 24,470 करोड़ रुपए होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के आधार पर तय किया जाएगा।’

508 रेलवे स्टेशन, देखिए प्रमुख राज्यों की लिस्ट

    • उत्तर प्रदेश: 55 स्टेशन
    • राजस्थान: 55 स्टेशन
    • बिहार: 49 स्टेशन
    • महाराष्ट्र: 44 स्टेशन
    • पश्चिम बंगाल: 37 स्टेशन
    • मध्य प्रदेश: 34 स्टेशन
    • असम: 32 स्टेशन
    • ओडिशा: 25 स्टेशन
    • पंजाब: 22 स्टेशन
    • गुजरात: 21 स्टेशन
    • तेलंगाना: 21 स्टेशन
    • झारखंड: 20 स्टेशन
    • आंध्र प्रदेश: 18 स्टेशन
    • तमिलनाडु: 18 स्टेशन
    • हरियाणा: 15 स्टेशन
    • कर्नाटक: 13 स्टेशन
इनमें असम के बोंगाईगांव, कोकराझार, लुमडिंग, मेघालय के मेंदीपाथर जैसे पूर्वोत्तर के स्टेशन भी शामिल हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के साथ-साथ केरल के शोरनूर और कासरगोड भी इस सूची में हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button