बेहद ही दर्दनाक सडक हादसा: स्टेट हाईवे-27 से 40 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी
खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बेहद ही दर्दनाक सडक हादसे की खबर सामने आई है. मंगलवार शाम स्टेट हाईवे-27 से यात्रियों से भरी बस भूतिया नदी में गिर गई. हादसा सनावद और धनगांव के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि बस में 40 पैसेंजर सवार थे. 20 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीँ दो लोगों के मौत की खबर है. घटना के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई है और रेस्क्यू का कार्य लगातार जारी है.
इंदौर से खंडवा जा रही थी बस
दरअसल जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को एक बस इंदौर से लेकर खंडवा जा रही थी. इस बस में 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे. बस जैसे ही धनगांव के पास पहुंची तो वह अचानक पुल पर अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी. बस के गिरने की आवाज़ सुनकर हर तरफ हड़कंप मच गया और आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
इस भीषण हादसे के बाद हर तरफ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर भी मौके के लिए रवाना हो गए है. फ़िलहाल घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.