जी.आई. तार मे हुकिंग कर जंगली जानवर मारने का काम करते थे यह आरोपी अब चढ़े पुलिस के हत्थे
जांजगीर-चांपा: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19़.11.2020 को एक राय होकर कटरा बिरगहनी के जंगल से गुजरे 11,000 के.व्ही. विघुत तार से अवैध हुकिंग कर जी.आई. तार मे हुकिंग कर जंगली जानवर मारने हेतु फैलाये जिसमें रवि कुमार चेलकर बुरी तरह आहत हो गये था आहत ईलाज पश्चात रिपोर्ट करने पर अप.क्र. 12/2021 धारा 308,34 भादवि 135 विद्युत अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया
आरोपीगण घटनाकरित कर फरार थे जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान 02 साल से फरार आरोपियों को उनके निवास स्थान में आने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलौदा से टीम गठित फरार आरोपियों को उनके निवास स्थान पर दबिष देकर घेराबंदी कर (1) हीरालाल सरगम उम्र 40 वर्ष (2) दिलेष पाटले उम्र 36 वर्ष (3) राजकुमार उर्फ छोटू उम्र 32 वर्ष (4) प्रनोब उर्फ सेंटी उम्र 28 वर्ष (5) तानसेन कुर्रे उम्र 39 वर्ष (6) संजू उर्फ संजीय उम्र 29 वर्ष (7) आल्हा धनुवार उम्र 40 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौद को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से उन्हे विधिवत गिर. कर दिनाँक 13.09.22 को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया