Raipur Crime News: चार गुना रुपये देने का झांसा देकर एक लाख 63 हजार रुपये की ठगी"/> Raipur Crime News: चार गुना रुपये देने का झांसा देकर एक लाख 63 हजार रुपये की ठगी"/>

Raipur Crime News: चार गुना रुपये देने का झांसा देकर एक लाख 63 हजार रुपये की ठगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Raipur Crime News: चार गुना पैसे देने का झांसा देकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हेल्प डेस्क के आपरेटर से एक लाख 63 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने आरोपित त्रिलोचन राउत और आजब राव के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है।

प्रार्थी धरमपुरा निवासी ललित साहू ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त इंद्रकुमार ठाकुर ने 30 सितंबर 2023 को फोन कर बताया कि बागबाहरा में कुछ लोग बाहर से आए हैं। एक लाख रुपये को चार लाख बनाकर देते हैं। यह सुनकर प्रार्थी अपने अन्य साथियों के साथ बागबाहरा जाकर त्रिलोचन राऊत और आजब राव से मिला।

वहां पर त्रिलोचन और आजब ने 500 रुपये के नोट के बराबर कटिंग वाले 10 नग काले रंग के कागज को बाल्टी में रखे केमिकल में डालकर वहां से 500-500 रुपये का नोट निकालकर दिखाया। इसके बाद दो हजार रुपये एटीएम से प्रार्थी के खाते में जमा करा दिए। वहीं 1,000 रुपये का डीजल भी डलवा दिया। इससे वह भरोसे में आ गया।

केमिकल खरीदने के नाम पर खाते में डलवाए पैसे

भरोसे में लेने के बाद आरोपितों ने प्रार्थी से केमिकल और पेपर लाने के लिए भुवनेश्वर ओडिशा जाने के नाम पर चार किस्तों में 50 हजार रुपये फोन-पे से लिया। फिर पैसों मांगने पर प्रार्थी ने खाते में एक लाख रुपये डाले। पैसे मिलने के बाद आरोपितों ने फोन बंद कर लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button