ट्रकों से डीजल व बैटरी की चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा/ जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ कसावट लाने दीपका पुलिस जरिये मुखबीर मिली सूचना कि गांधी नगर मे कुछ व्यक्ति अवैध डीजल दो नग 35-35 लीटर की जरीकेनों में डीजल व दो नग ट्रकों में लगने वाली बैटरीयां रखकर बिकी हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ मौके पर पहुच रेड कार्यवाही की गई जहां घेराबंदी दौरान दो व्यक्ति सिरकी में फील कम्पनी के आफिस के सामने मिले जिनके तलाशी लेने पर 35 लीटर वाली जरीकेनों में डीजल भरा हुआ तथा दो नग ट्रकों से निकाली बैटरीयां रखे हुए थे जिनसे पूछताछ करने पर नाम क्रमशः रोशन कुमार सिंह पिता स्व०कृष्ण शरण सिंह न्यू एम0डी0 दीपका. नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड जिनसे दो नग बैटरी तथा 35-35 लीटर जरीकेनों मे भरा हुआ डीजल एवं मोटर सायकल स्पेलेंडर रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई युक्तियुक्त जवाब नही दिये जाने पृथक पृथक नोटिस जारी कर उक्त बैटरीयों के तथा डीजल को रखने के संबंध में वैध कागकात चाहा गया जो कोई वैध रसीद या दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर उनके कब्जे से गवाहों के समक्ष चोरी के मशरूका होने के पूर्ण शंदेह पर रोशन कुमार सिंह के कब्जे 35 डीजल कीमती 3325 / रुपये एवं एक बिना नंबर की स्पेलेंडर मोटर सायकल तथा 01 नग बैटरी कीमती 5000 / रुपये लगभग तथा नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड सिंधीया के कब्जे से 35 लीटर जरीकेन मे भरा हुआ डीजल कीमती 3325 / रु तथा 01 नग बैटरी कीमती 4000/ रु कुल जुमला 15,650 / रु जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण ” पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी रोशन कुमार सिंह पिता स्व. कृष्णशरण सिंह बेलटिकरी बसावट. नवल सिंह गोड पिता मन्नू सिंह गोड साकिन सिधिंया का कृत्य धारा 41(1–4)जा.फौ./379 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
समस्त कारवाही थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में स उ नि नेटी, आरक्षक शेख साहबान,सुरेंद सारथी, निर्मल सिदार की भूमिका रही