नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के कुछ देर पश्चात छात्रा ने कर ली आत्महत्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की
तमिलनाडु: तमिलनाडु के अंबत्तूर में चेन्नई की 19 वर्षीय छात्रा अनीथा ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, अनीथा के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही छात्रा के परिजन उसे चेन्नई के केएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया। रिजल्ट का ऐलान होने के कुछ ही घंटों बाद अनीता ने परीक्षा में फेल होने पर खुदखुशी कर ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दे कि राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत तमिलनाडु में है।