BJP नेता ने एकनाथ के करीबी दीपक केसरकर को दिया ड्राइवर की नौकरी का ऑफर
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने भाजपा के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे की जमकर खिंचाई की थी। उन्होंने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नारायण राणे ने युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को बदनाम किया। केसरकर ने बयान दिया था कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। लेकिन, इससे भाजपा में नाराजगी है। अब नीलेश राणे ने केसरकर की सीधी आलोचना की है।
राणे ने कहा, ‘दीपक केसरकर कहते हैं मैं राणे के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। अगर आपको नौकरी मांगनी है तो ठीक से मांगे। हमारे पास एक ड्राइवर की सीट खाली है।’ दिलचस्प बात यह है कि दीपक केसरकर इस विवाद से पीछे हट गए। हाल ही में उन्होंने कहा कि वे अब राणे के बारे में बयान नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने कल जो मुद्दे उठाए थे, उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि जब मेरे परिवार पर आरोप लगाए गए तो आप चुप थे। मैंने उनके उसी बयान का जवाब दिया। हम चुप नहीं थे। इस बारे में देश के सर्वोच्च नेता से भी शिकायत की थी।”
दीपक केसरकर ने कहा, “यह सामान्य ज्ञान है कि मेरा और नारायण राणे का विवाद था। लेकिन हर घटना को उनसे जोड़ना गलत है। मैंने उस समय उनके साथ अत्यंत सम्मान के साथ व्यवहार किया है। मैंने कई बार कहा है कि मेरा राणे के साथ कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। अगर जिले के विकास के लिए उनके साथ काम करने का समय आता है तो मैं निश्चित रूप से तैयार हूं।”