पहली बार आया ऐसा ऑफर: ₹3042/माह में लें सैमसंग के महंगे फोन का मजा, ₹2999 में मिलेगी वॉच
नई दिल्ली. अब आप हर महीने मामूली रकम देकर सैमसंग के महंगे फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। सैमसंग ने शुक्रवार को फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। सैमसंग का यह ऑफर Galaxy Z Fold3 5G, Galaxy Z Flip3 5G के साथ-साथ Galaxy S22 सीरीज पर पहली बार उपलब्ध है और पूरे भारत में रिटेल आउटलेट्स पर इसका लाभ उठाया जा सकता है।
किस मॉडल पर कितनी ईएमआई
– 24 महीने के नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के हिस्से के रूप में, Galaxy S22+ और Galaxy S22 अब मात्र 3042 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई पर उपलब्ध हैं, जबकि गैलेक्सी S22 Ultra मात्र 4584 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है।
– इक्छुक ग्राहक सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन- Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Flip3 5G पर 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। दोनों डिवाइस प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं जिन्हें क्राफ्ट्समैनशिप और फ्लैगशिप इनोवेशन के साथ बनाया गया है, जिन्हें सैमसंग यूजर्स काफी पसंद करते हैं।
₹2999 में मिलेंगी स्मार्टवॉच और बड्स
24 महीने के नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के अलावा, गैलेक्सी S22 Ultra खरीदने वाले उपभोक्ताओं को Galaxy Watch 4 सिर्फ 2999 रुपये में और गैलेक्सी S22+ या गैलेक्सी S22 खरीदने वालों को Galaxy Buds2 सिर्फ 2999 रुपये में मिल सकते हैं।
इतनी है इन फोन की कीमत
ऑफिशियल साइट के अनुसार, Galaxy S22 (8GB+128GB) की कीमत 72,999 रुपये, Galaxy S22+ (8GB+256GB) की कीमत 76,999 रुपये है जबकि Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 है। इसके अलावा Galaxy Z Fold3 5G की शुरुआती कीमत 1,49,999 और Galaxy Flip3 5G की शुरुआती कीमत ₹84,999 है। Galaxy Watch 4 की कीमत ₹18,999 से लेकर ₹28,999 तक है जबकि Galaxy Buds2 की कीमत ₹11,999 है।
कंपनी ने कहा ये
“सैमसंग में हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में उपभोक्ता होते हैं। उनके जीवन को आसान बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए, हम अपनी प्रीमियम गैलेक्सी S22 सीरीज, गैलेक्सी Z Fold3 5 और गैलेक्सी Z Flip3 5G पर एचडीएफसी बैंक के साथ पहली बार 24 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर पेश करते हुए बेहद खुश हैं। सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड आदित्य बब्बर ने कहा, यह ऑफर अधिक उपभोक्ताओं को सैमसंग की लेटेस्ट तकनीक का अनुभव करने में मदद करेगा और हमें अपने फ्लैगशिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन की नई मांग को अनलॉक करने में भी मदद करेगा।
कंपनी की बिक्री अप्रैल 2022 में सालाना आधार पर 9% बढ़ी
– काउंटरपॉइंट रिसर्च की मार्केट पल्स सर्विस के अनुसार, सैमसंग की स्मार्टफोन की बिक्री अप्रैल 2022 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ी है। वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में कंपनी कि हिस्सेदारी 24 प्रतिशत रही। यह अप्रैल 2017 के बाद से सैमसंग के लिए सबसे अधिक मासिक बाजार हिस्सेदारी है। इसी अवधि के दौरान वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद कंपनी की बिक्री में वृद्धि हुई है। वास्तव में, यह बाजार में गिरावट के खिलाफ बढ़ने वाले कुछ ही ब्रांडों में से एक था।
– वृद्धि ने सैमसंग को 2022 में लगातार तीसरे महीने वैश्विक स्मार्टफोन बाजार की बिक्री का नेतृत्व करने में मदद की। यह अगस्त 2020 के बाद पहली बार अप्रैल में भारतीय बाजार में नंबर 1 ब्रांड बन गया।
– आगे बढ़ते हुए, सैमसंग के 2022 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में नेतृत्व की स्थिति बनाए रखने की संभावना है। फोल्डेबल सेगमेंट, जहां सैमसंग वर्तमान में लीडर है, में भी काफी संभावनाएं हैं। सैमसंग प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करने के लिए फोल्डेबल फोन की कीमतों में कमी लाने का लक्ष्य रखेगा।